Since: 23-09-2009
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 21 अक्टूबर को ग्वालियर के दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां ऐतिहासिक ग्वालियर फोर्ट पर स्थित विश्व प्रसिद्ध सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे प्रत्येक ग्वालियरवासियों के लिए सौभाग्य की बात बताया है।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया बुधवार को दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी देश की अग्रिम प्राथमिक शिक्षण संस्था सिंधिया स्कूल आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिंधिया स्कूल इस साल अपनी 125वीं वर्षगांठ मना रहा है। माधव महाराज प्रथम ने 1897 में सिंधिया स्कूल की स्थापना की थी, जो आज विश्व विख्यात हो चुका है। इस समय सिंधिया स्कूल देश के टॉप-10 स्कूलों में शुमार है।
गौरतलब है कि सिंधिया स्कूल में अभिनेता सलमान खान, फरहान अख्तर, सूरज बड़जात्या, नितिन मुकेश, अनुराग कश्यप पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह और सुनील मित्तल सहित कई नामी लोगों ने अपनी पढ़ाई पूरी की है। इस बार स्कूल अपना 125वां स्थापना दिवस मना रहा है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के आग्रह पर प्रधानमंत्री मोदी इसमें शामिल हो रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी के 21 अक्टूबर के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री इस दिन शाम 4:30 बजे वायुसेना के विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद शाम 4:55 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री शाम पांच से 6:30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद पीएम शाम 6:35 बजे एयरफोर्स स्टेशन और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी शामिल होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में करीब 3000 पुलिस जवान अधिकारी तैनात रहेंगे। पुलिस सभी धर्मशालाओं, होटल, लॉज पर नजर रख रही है। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर हिरासत में लेने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसपीजी की टीम ग्वालियर आ गई है। उनके निर्देशों का भी पालन हो रहा है।
MadhyaBharat
18 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|