Since: 23-09-2009
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के एक निजी होटल में केरल के निगम कमिश्नर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह होटल स्टाफ ने उन्हें कमरे में बेसुध हालत में देख उनके साथियों को सूचना दी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकरी के मुताबिक, केरल नगर निगम के कमिश्नर साजिद कुमार (47) इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम और स्वच्छता की जानकारी लेने के लिए 35 सदस्यों की एक टीम के साथ यहां आए हुए थे। वे शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र के होटल प्राइड में अपने साथियों के साथ रुके हुए थे। मंगलवार की रात डिनर के बाद वह अपने होटल के कमरे में सोने चले गए। सुबह जब काफी देर तक वह अपने कमरे से नहीं निकले तो होटल के कर्मचारियों ने अंदर जाकर देखा, जहां निगम कमिश्नर साजिद अपने बेड पर अचेच पड़े हुए थे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर मौजूद साजिद के साथी और पुलिस उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कनाड़िया थाना पुलिस ने मृतक नगर निगम कमिश्नर के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेज दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नगर निगम कमिश्नर के परिजनों को पुलिस ने सूचना भेज दी है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |