Since: 23-09-2009
कोण्डागांव। कांग्रेस पार्टी कोण्डागांव जिले के कोण्डागांव एवं केशकाल विधानसभा के अधिकृत उम्मीदवारों का नामांकन फॉर्म 2023 विधानसभा चुनाव हेतु नवरात्र के छठवें दिन शुक्रवार 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज क़े नेतृत्व में जिले के कई हजार कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं की मौजूदगी में नामांकन फॉर्म जिला निर्वाचन कार्यालय कोण्डागांव में जमा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं को चौपाटी मैदान आदिवासी विश्राम भवन के पास एकत्रित होने संबंधी सूचना जारी की है, जहां पर सभी कार्यकर्ताओं को सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश, कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा एवं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सम्बोधित करेंगे। सभा से निकलकर रैली की शक्ल में जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 से मोहन मरकाम एवं केशकाल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 82 से संतराम नेताम का नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |