Since: 23-09-2009
बीजापुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा बीजापुर के कांग्रेस प्रत्याशी वर्तमान विधायक विक्रम मंडावी के नामांकन दाखिले में शामिल हुए। बस स्टैंड में जिले भर से हजारों की संख्या में शामिल कांग्रेस के कार्यकर्ता को कवासी लखमा ने सम्बोधित कर शक्ति प्रर्दशन के साथ कलेक्टोरेट पंहुचकर नांमांकन दाखिल किया।
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी ने कहा कि आज के नामांकन दाखिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के साथ-साथ आम जनता का समर्थन देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस बार भाजपा के प्रत्याशी महेश गागड़ा को बड़े अंतर से हार का स्वाद चखाएंगे। इस बार भी जनता हमें चुनती है तो हम जिले के विकास के लिए और यहां की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
उल्लेखनिय है कि भाजपा ने विक्रम मंडावी के खिलाफ दो बार विधायक और पूर्व वनमंत्री रहे महेश गागड़ा को मैदान में उतारा है। दोनों प्रत्याशीयों ने एक-एक बार एक दूसरे को हराया है। ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |