Since: 23-09-2009
रायपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आज छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जो चुनावी माहौल बना है, इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दी गई सहायता प्रमुख वजह है। उन्होंने कहा कि देशभर में सबसे भ्रष्ट सरकार की बात करें तो वह छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार है।
शुक्रवार को रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार के सांप्रदायिक तुष्टिकरण से त्रस्त है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ को दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार धान की खरीद के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दिल्ली के अपने 'खानदानी' नेताओं के लिए एटीएम (ऑल टाइम मनी) बन गई है। छत्तीसगढ़ में तो कहा जाता है कि 'भू-पे' करो। इस 'भू-पे' का साफ मतलब है कि कांग्रेस की तिजोरी छत्तीसगढ़ में किए जा रहे भ्रष्टाचार के पैसे से भरी जा रही है। चाहे वह खनन माफिया हो या शराब माफिया हो, तबादला माफिया हो, रेत माफिया, अब छत्तीसगढ़ की जनता इन माफियाओं की सरकार से मुक्ति चाहती है।
केंद्रीय मंत्री ठाकुर शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नामांकन पत्र दाखिले के लिए बीजापुर में आयोजित रैली में शामिल हुए।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |