Since: 23-09-2009
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि आखिरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मान ही लिया कि वह एटीएम हैं। हमारी पार्टी तो बहुत पहले से ही कहती आ रही है कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की एटीएम बना रखा है और यहाँ की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लूटकर वह कांग्रेस और उसके 'खानदानी' आकाओं की तिजोरी भर रही है। समूची कांग्रेस के राजनीतिक पोषण में छत्तीसगढ़ के खजाने का पैसा जा रहा है। श्री साव ने कहा कि भाजपा ने तो बाकायदा इसके लिए 'भू-पे' लॉन्च किया है ताकि प्रदेश की जनता को पता चले कि कांग्रेस ने ऐसा कोई क्षेत्र बाकी नहीं छोड़ा जहाँ उसने घोटाला नहीं किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा कि जो पैसा देने की मुख्यमंत्री बघेल डींगें हाँक रहे हैं, वह सिवाय सियासी ड्रामेबाजी के कुछ और नहीं है। प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसों का कुछ हिस्सा जनता को लौटाकर भूपेश सरकार ने कोई बड़ा तीर नहीं मारा है। श्री साव ने कहा कि किसानों को धान की कीमत के नाम पर जो भ्रम प्रदेश सरकार लगातार फैला रही है, उसका सच यह है कि धान खरीद की 80 फीसदी राशि चावल लेकर केंद्र सरकार वहन करती है। 'प्रधानमंत्री' शब्द लिखा होने के कारण 16 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित कर अपने राजनीतिक ओछेपन की हदें पार कर देने वाले मुख्यमंत्री बघेल किस गौधन न्याय योजना की दुहाई दे रहे हैं, जिसमें गौठान के नाम पर 1300 करोड़ रुपये और गोबर में 229 करोड़ रुपये का घोटाला करके उनकी सरकार बैठी है। साव ने कहा कि 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का शराब घोटाला, कोयले के परिवहन में 540 करोड़ रुपये, गरीबों के अनाज में 5,000 करोड़ रुपये, पीडीएस में 600 करोड़ रुपये , महादेव एप में 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला करके बैठी प्रदेश की भूपेश सरकार ने 267 एसटी-एससी पदों पर अन्य लोगों की भर्ती की, जिससे एसटी-एससी युवाओं को निर्वस्त्र होकर रैली निकालनी पड़ी। मुख्यमंत्री बघेल इस पर शर्म महसूस करने के बजाय निर्लज्जतापूर्वक खुद को एटीएम बता रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जितने घोटाले किए हैं, उसकी स्वतंत्र भारत के किसी भी अन्य राज्य में शायद ही कोई और मिसाल मिले। घपले-घोटाले करके उन पैसों से कांग्रेस की तिजोरी भरने के लिए छत्तीसगढ़ को एटीएम बनाकर जिस तरह की लूट भूपेश सरकार ने मचाई है, उसकी पाई-पाई का हिसाब लेने तो अब विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता तैयार बैठी है। श्री साव ने कहा कि देशभर में पिछले पाँच साल में जहाँ भी चुनाव हुए, छत्तीसगढ़ के खजाने के पैसों से ही कांग्रेस ने अपनी साँसें गिनी हैं। मुख्यमंत्री बघेल को इतनी समझ होनी चाहिए कि छत्तीसगढ़ को एटीएम बनाने का मतलब क्या है? साव ने कहा कि जनता के कल्याण और विकास के लिए एक धेला भी खर्च नहीं करने वाली भूपेश सरकार बेरोजगार युवाओं को महज 250 करोड़ रुपये किस बेरोजगारी भत्ते को देने का दंभ भर रही है? अगर मुख्यमंत्री बघेल में खुद को एटीएम बताने का इतना ही फितूर चढ़ा है तो पहले बेरोजगार युवाओं के 15 हजार करोड़ रुपये युवाओं के खाते में डालें।
MadhyaBharat
21 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|