Since: 23-09-2009
उज्जैन। शहर के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को उन्हेल मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने दो अलग-अलग बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार सड़क से उतर कर पलट गई और उसका चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचा कर मामले की जांच शुरू की।
भैरवगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे उज्जैन जावरा स्टेट हाइवे पर स्थित टोल नाका से करीब दो किलोमीटर दूर चकरावदा में गोयला गांव के समीप हुआ। यहां तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक हवा में उछल गई। एक बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। दोनों बाइक पर दो दम्पत्ति सवार थे। हादसे में बाइक सवार चारों लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और पुरुष शामिल हैं।
भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि विनोद पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम लेकोडा आंजना उन्हेल अपनी कार से शराब के नशे में भैरवगढ़ से उन्हेल जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार पलट कर खेत में जा गिरी। हादसे में मुंशी पुत्र मुनीर खान निवासी माकडोन और उसकी पत्नी जुबेदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार जसवंत पुत्र ओम लखेरा और उसकी पत्नी निर्मला निवासी ग्राम कुंडला की भी मौत हो गई। दुर्घटना में जसवंत की बाइक जल कर खाक हो गई, जबकि कार चालक विनोद गंभीर रूप से घायल है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
MadhyaBharat
25 October 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|