Since: 23-09-2009
जगदलपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में आज बुधवार को पत्रकारवार्ता कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के किए गए 2018 के वादों के 96 प्रतिशत पूर्ण करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बनी तब से छत्तीसगढ़ एक रोल मॉडल के रूप में पूरे देश में अपनाया जा रहा है, फिर चाहे वह बात किसानों के कर्ज माफी की हो या 2500 से अधिक समर्थन मूल्य में धान की खरीद की हो, गौधन के रूप गोबर की खरीद हो या गौ-मूत्र की खरीद हो आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की हर योजनाएं देशभर में एक नजीर साबित हो रही हैं। अखिलेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार पर फिर से भरोसा जताते हुए अबकी बार 75 पार के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देगी। छत्तीसगढ़ की सरकार जन-जन की सरकार रही और भविष्य में भी जन-जन की सरकार बन कर काम करेगी।
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लाल आतंक का गढ़ कहा जाता था आज वही छत्तीसगढ़ शांति का टापू बन चुका है। नक्सलवाद अपने अंतिम दिन गिन रहा है, नक्सल प्रभावित क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने फिर से एक बार उन योजनाओं को कांग्रेस की सरकार बनते ही फिर से क्रियान्वित करने का फैसला लिया है, जिन योजनाओं से छत्तीसगढ़ की जनता को सबसे ज्यादा राहत मिली है। एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा 20 क्विंटल से ज्यादा धान की खरीद प्रति एकड़ की जाएगी और का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2800 के करीब पहुंचाया जाएगा।
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा के 15 वर्ष के शासन में किसान कर्ज में डूबता गया। छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता था, वह कटोरा खाली होता चला गया। नतीजतन छत्तीसगढ़ का किसान कर्ज में कर आत्महत्या तक करने लगा। परंतु 2018 में कांग्रेस ने जो घोषणाएं की सरकार बनते ही उन घोषणाओं को पूर्ण करने का कार्य किया जिसके चलते आज छत्तीसगढ़ किसान खुशहाल है और लगातार छत्तीसगढ़ का कृषि का रकबा बढ़ता चला जा रहा है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के लिए भी बहुत सारे कार्य किये, जिसमें से महत्वपूर्ण रूप से युवाओं को रोजगार देना जिसका नतीजा आज यह है की छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य बन चुका है। बेरोजगार युवाओं को 2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता कांग्रेस सरकार दे रही है। छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को नि:शुल्क किया गया है।
उन्होने कहा कि आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और महाविद्यालय छत्तीसगढ़ के बच्चों को दुनिया भर में प्रयोग होने वाली भाषा में ज्ञान प्राप्त करने का एक पूर्ण माध्यम बना दिया है। गौठानों के माध्यम से स्व सहायता समूह को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने का सपना आज साकार हो चला है।
इस दौरान मुख्य रूप से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य, पीसीसी बस्तर जिला प्रभारी मोहम्मद शकील रिजवी, नगर पालिका निगम की अध्यक्षा कविता साहू, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीसीसी मीडिया पेनलिस्ट जावेद खान, शहर जिला प्रवक्ता अवधेश जिला मीडिया प्रभारी सूर्या पानी, चुनाव मीडिया प्रभारी उस्मान, सोशल मीडिया जिला प्रभारी सादाब खान मौजूद थे।
MadhyaBharat
25 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|