Since: 23-09-2009
रायपुर। धरसींवा सीट से भाजपा के तीन बार विधायक रह चुके वरिष्ठ नेता देवजी भाई पटेल पार्टी से विद्रोह के मूड में हैं। टिकट नहीं मिलने से नाराज देवजी भाई पटेल ने बुधवार को नामांकन फार्म खरीदा है।
देवजी भाई पटेल ने कहा कि पिछले चुनाव में चली लहर की वजह से जरूर चुनाव हार गया था। लेकिन इस दफे टिकट वितरण में ज्यादातर हारे हुए नेताओं को टिकट दिया गया है। यदि हारे हुए नेताओं को टिकट दिया गया, तो पार्टी को मुझे लेकर भी विचार करना चाहिए था। मैं पार्टी का वरिष्ठ नेता हूं। पार्टी के आला नेताओं ने मुझसे बातचीत करना भी उचित नहीं समझा। यही वजह है कि मैंने नामांकन फार्म खरीदा है।
देवजी भाई पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि टिकट वितरण में मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई है। यह भाजपा की एक बड़ी चूक है। उन्होंने कहा कि कहा कि समय रहते पार्टी को एक बार इस पर विचार कर लेना चाहिए।
देवजी भाई पटेल ने कहा कि यह पार्टी मेरी मां है। मैं निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। मैंने इमानदारी से काम किया है। धरसींवा सीट से मैं लगातार तीन बार विधायक चुना गया। 1962 के बाद से कोई भी उम्मीदवार धरसींवा सीट से रिपीट नहीं हुआ था। जनता की वजह से मैं विधायक चुना जाता रहा।
MadhyaBharat
25 October 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|