Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के खिलाफ कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले कांग्रेस के बारसूर ब्लॉक अध्यक्ष अमूलकर नाग को जिला कांग्रेस कमेटी ने निलंबन कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बगावत कर अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव मैदान में उतरने के कारण जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें पार्टी के सभी दायित्वों से पृथक कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निलंबित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस से बागी अमूलकर नाग ,नामांकन के अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल कर लापता हो गये थे। कांग्रेस श्री नाग को मनाने के लिए पता-तलाश करती रही लेकिन वे चुनावी मैदान में उतरने का पूरा मन बना लिया था। जिसके कारण वे कांग्रेस के संपर्क से दूर रहे। अमूलकर नाग ने पहले ही साफ करते हुए बयान दिया था कि कांग्रेस में हमेशा एक ही परिवार को तवज्जो दी जा रही है। जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की लगतार उपेक्षा की जा रही है। एक विशेष परिवार को ही पार्टी तरजीह दे रही है। लोकतंत्र में सभी नागरिकों को चुनाव लडने का अधिकार है, उसी अधिकार के तहत मैने भी नामांकन भरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से कोई दिक्कत नहीं है। दंतेवाड़ा जिले में लगातार भ्रष्टाचार हावी है, उस भ्रष्टाचार पर नकेल कसती नजर नही आ रही है। तमाम सारे मुद्दे है उन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जायेंगे और वोट मांगेंगे, जनता जरूर आशीर्वाद देगी।
MadhyaBharat
25 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|