Since: 23-09-2009
कांकेर। भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए इस बार डाक मतपत्र की सुविधा दी है, जिसके चलते बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष तौर पर सुविधा मिल रही है। जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 79 में देखने को मिला है, जहां अपनी शतायु पार कर चुकी 102 वर्ष की वयोवृद्ध महिला बुधियारिन बाई कौड़ो ने डाक मतपत्र के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वयोवृद्ध महिला बुधियारिन बाई कौड़ो ने बताया कि उम्र की अधिकता के चलते 2018 में हुए पिछले विधानसभा निर्वाचन में वह मतदान नहीं कर पाई थीं, जिसका उन्हें आज भी अफसोस है। उसके पहले प्रत्येक विधानसभा व लोकसभा में मतदान करती रही हैं। इस चुनाव में भी शायद ऐसा ही होता, क्योंकि उनके घर से मतदान केंद्र की दूरी लगभग 04 किलोमीटर है, पर इस बार निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र की सुविधा दी है। इसके चलते वह पोस्टल बैलेट से वोट दे पाई। उन्होंने आयोग की इस सुविधा के प्रति आभार व्यक्त किया।
बुधियारिन बाई कौड़ो के 70 वर्षीय पुत्र रामूराम कौड़ो ने बताया कि उनकी मां डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले चुनाव में वोट नहीं दे पाने का उन्हें मलाल था, जिसकी कोरकसर इस साल डाक मतपत्र से वोट करने के चलते पूरी हो गई।
अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 186 गावड़े खसगांव की बीएलओ से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पोलिंग बूथ में चार गांवों के कुल 1009 मतदाता हैं, जिनमें 510 महिला और 499 पुरुष मतदाता सम्मिलित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला के विशेष प्रयासों से क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
MadhyaBharat
28 October 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|