Since: 23-09-2009
खजुराहो/रीवा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन रविवार को खजुराहो और रीवा में संभागीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। शाह ने बैठक में पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया।
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल के वीआईपी रोड के पास स्थित राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचे। यहां उन्होंने सागर संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की उन्हें चुनाव जीतने के लिए मार्गदर्शन दिया। केन्द्रीय मंत्री शाह ने बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को मध्यप्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड विजय दिलाने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक मंचासीन थे। बैठक में सागर संभाग के पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
रीवा में बसपा के पूर्व उम्मीदवार सहित कई नेता भाजपा में शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खजुराहो की बैठक में शामिल होने के बाद रीवा पहुंचे। यहां उन्होंने रीवा और शहडोल संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित किया। रीवा में केंद्रीय गृह मंत्री शाह के समक्ष सतना जिले से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा उम्मीदवार अनिल अग्रहरी शिवा, कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद कन्हैया पोहानी, व्यवसायी चेतन खिलवानी, व्यवसायी और पंजाबी समाज के नेता आशीष पुरी, व्यवसायी आनंद अग्रवाल, मारवाड़ी समाज के राजेश केडिया, सिंधी समाज के श्री अजय खिलवानी, श्रेयस अग्रहरी, प्रेयस अग्रहरी और अभिषेक वर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और सतना सांसद गणेश सिंह ने भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
MadhyaBharat
29 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|