Since: 23-09-2009
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए इस सरकार को हटाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि “शनिवार को चंद्र ग्रहण था। छत्तीसगढ़ भी पिछले पांच साल से ग्रहण का सामना कर रहा है। अब यही समय है कि इस ग्रहण को खत्म किया जाए। यह सरकार गले तक भ्रष्टाचार में डूबी है।”
रायपुर में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ”कांग्रेस ने कभी जनता के बारे में नहीं सोचा, उन्होंने केवल अपने और अपने परिवार के बारे में सोचा। वे छत्तीसगढ़ में विकास के किसी भी काम का जिक्र नहीं कर सकते हैं। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को इसका नाम दिया। उन्होंने शासन किया लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़ की चिंता नहीं थी।
नड्डा ने कहा और लोगों से पूछा कि क्या ऐसी “भ्रष्ट” सरकार को सत्ता में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि “भूपेश बघेल की भ्रष्ट, अक्षम, अविश्वसनीय और अकल्पनीय सरकार हम देख रहे हैं। अविश्वसनीय इसलिए कह रहा हूं क्योंकि क्या आपने कभी किसी मुख्यमंत्री के सचिव को सालों तक जेल में बंद देखा है। जब माथे पर भ्रष्टाचार लिखा हो तो किसी को क्या सबूत चाहिए।” विशेष रूप से, राज्य कैडर की अधिकारी सौम्या चौरसिया, जो मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर तैनात थीं, को कथित कोयला लेवी घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया था।
नड्डा ने पूछा कि “कांग्रेस सरकार ने युवाओं को धोखा दिया या नहीं? क्या महिलाओं को 500 रुपये हर महीने मिले? शराब घोटाला हुआ या नहीं? भूपेश ने शराब पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था। उन्होंने शराब पर प्रतिबंध लगाने के बजाय एक घोटाला किया। जेपी नड्डा ने दावा किया कि सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती में भी घोटाला किया। उन्होंने गाय और गोबर को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि ऐसी ”भ्रष्ट” सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |