Since: 23-09-2009
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने सोमवार को जगदलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ हमेशा राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ रहा है, इसके कई उदाहरण समय-समय पर देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस नेता संयज निरूपम ने कहा कि जिस तरह से नक्सलियों का कांग्रेस की सरकार ने दिल जीता है, यह उनका बयान छत्तीसगढ़ के साथ ही बस्तर की जन भावनाओं के साथ मजाक जैसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्क्वायर मॉडल छत्तीसगढ़ में देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, धर्मांतरण, नक्सलवाद राज्य सरकार के संरक्षण में हो रहा है। यही कांग्रेस का स्क्वायर का फॉर्मूला है।
उन्होंने कहा कि बस्तर महाराज प्रवीर चंद भंजदेव हमेशा बस्तर के विकास के प्रबल पक्षधर रहे हैं। वह बस्तर के मूल संस्कृति को हमेशा मूल स्वरूप में लोक जनजीवन के साथ जोड़ें रखना चाहते थे। वे हमेशा धर्मांतरण के विरोधी रहे हैं यही कारण है कि एक साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गई। इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं यह सब जानते हैं? इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे जिला मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राजेंद्र बाजपेयी एवं अन्य उपस्थित थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |