Since: 23-09-2009
जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए आरोपित होमगार्ड सैनिक क्रमांक 260 नंदलाल झारिया उम्र 55 वर्ष कार्यालय क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर और विनोद कुमार सेन उम्र 55 वर्ष प्राइवेट ड्राइवर खनिज विभाग जबलपुर को 12,000 रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। माइनिंग ऑफिस से घूसखोर होम गार्ड सैनिक और ड्राइवर को गिरफ्तार किया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक गिरधारी सिंह पटेल पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम भडरी तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर ने लोकायुक्त में शिकायत दी थी की 26 अक्टूबर को स्वयं के ट्रैक्टर से मानेगांव क्रेशर से 2500 रुपये की रसीद कटवा कर गिट्टी मंगवाई थी। जिसे खनिज विभाग के सैनिक नंदलाल झरिया द्वारा सिवनी टोला के पास पकड़ लिया था । जुर्माना कम करवाने एवं केस हल्का बनवाने के एवज में 15000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी । जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में 30 तारीख को की गई थी। शिकायत सत्यापन पर सैनिक नंदलाल झारिया व प्राइवेट ड्राइवर विनोद कुमार सेन मोलभाव करने पर 12000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए ।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संजय साहू के निर्देश पर कार्यवाही करने गए ट्रैप दल में डीएसपी दिलीप झरवडे, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक कमल सिंह उईके के सहित 5 सदस्यीय दल मौजूद रहा ।
MadhyaBharat
31 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|