Since: 23-09-2009
जगदलपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार काे जगदलपुर के लालबाग मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि पांच साल के अंदर किसी उद्योगपति ने अपना काम चालू नहीं किया तो उसकी जमीन वापस करने का वादा कांग्रेस ने पूरा किया। अडानी के प्रोजेक्ट को कांग्रेस ने निरस्त करके दिखाया।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा नेता आदिवासी को वनवासी कहते हैं, यह आदिवासियों का अपमान है। आदिवासी का मतलब इस देश के पहले हकदार हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मांग बैंक की है, क्योंकि हमने किसानों की जेब में पैसे डाले। हमने वादा किया था कर्ज माफ करके दिखाएंगे, 23 हजार करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में डाल कर दिखाया। हम आदिवासियों के साथ खड़े हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |