Since: 23-09-2009
ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया है। ग्वालियर नगर निगम में पिछले 20 साल से पार्षद रहे गंगा और अलबेल सिंह घुरैया कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले यह टूट कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।
अलबेल कांग्रेस में सिंधिया समर्थक नेता थे। इसके बावजूद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए तो अलबेल ने पार्टी नहीं बदली और वह कांग्रेस में ही रहे। इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि अलबेल भले ही उनके साथ न आए हो लेकिन दिल में हमेशा रहे हैं। वे सिंधिया परिवार से कई सालों से जुड़े थे। उन्होंने अलबेल को गले से लगाया और जमकर तारीफ की। उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि कांग्रेस पार्टी के विधायक ने जनता की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया इससे नाराज होकर भी पार्टी छोड़ रहे हैं। पिछले15 दिन के भीतर सिंधिया के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में चले गए हैं। कुछ दिन पहले गुना अशोकनगर के कांग्रेस नेता जय विलास पैलेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |