Since: 23-09-2009
रायपुर। कांग्रेस ने भाजपा के घोषणा पत्र पर भगवान श्री राम, श्री लक्ष्मण, माता सीता और श्री हनुमान जी के स्केच चित्र को हटाये जाने काे लेकर सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत ज्ञापन सौपा है।
शिकायत में कहा गया कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में भाजपा की घोषणा पत्र, छत्तीसगढ़ के लिये, मोदी की गारंटी के शीर्षक पृष्ठ 3 पर अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित लेख के उपर दर्शित भगवान श्री राम, श्री लक्ष्मण, माता सीता और श्री हनुमान जी को स्केच चित्र के आधार पर नेत्रहीन दिखाया गया है। साथ ही उक्त घोषणा पत्र के 33 वें पृष्ठ में मंदिर की फोटो दर्शित है। जिस पर इंडियन नेशनल कांग्रेस की घोर आपत्ति है।
हम सब के आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम जिन्हें हम आदर्श के साथ और श्रद्धा से कमल नयन भी कहते हैं ऐसी स्थिति में भाजपा के घोषणा पत्र में भगवान श्री राम जी को नेत्रहीन दिखाया जाना हम सब के आस्था के विरुद्ध है और आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। जिसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उक्त को तत्काल हटाये जाने का आदेश प्रदान करने की आवश्यकता है।
कांग्रेस पत्र सौप कर मांग की कि भाजपा के घोषणा पत्र में भगवान श्री राम, श्री लक्ष्मण, माता सीता और श्री हनुमान जी की स्केच चित्र और पृष्ठ 33 वें में दर्शित मंदिर की फोटो को तत्काल हटाया जाये और भाजपा के विरुद्ध समुचित कार्रवाई किया जाये। उक्त कार्रवाई के संबंध में अवगत कराये जाने की कृपा करें।
ज्ञापन सौंपने वाले में कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन, नंद कुमार पटेल, कहकसा दानी, महेन्द्र देवांगन, राम शंकर सोनकर, रमेश शर्मा, ललित कुमार सोनी, सलीम खान, सादिक अली, मनोज सोनकर, अंकित कुमार मिश्रा, विजय कुमार राठौर, बंटी पटेल उपस्थित थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |