Since: 23-09-2009
रायपुर। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा मतदाताओं को शत - प्रतिशत मतदान करने जागरूक बनाने का कार्य निरन्तर जारी है।
इस क्रम में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 1 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा अपर आयुक्त शैलेन्द्र पाटले, विनोद पाण्डेय, जोन 1 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा की उपस्थिति में जोन के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों में रहवासी मतदाताओं के मध्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। वहीं जोन क्रमांक 6 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा अपर आयुक्त शैलेन्द्र पाटले, जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल की उपस्थिति में जोन क्षेत्र के तहत बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इसी प्रकार नगर निगम जोन क्रमांक 8 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव की उपस्थिति में जोन के तहत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 में ज्ञान भारती उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने रहवासी क्षेत्र के मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत शत- प्रतिशत मतदान करने की दृष्टि से जागरूक बनाने रैली निकाली एवं जोन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रहवासी मतदाताओं के साथ मिलकर शत - प्रतिशत मतदान की दृष्टि से सामूहिक शपथ ली।
MadhyaBharat
10 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|