Since: 23-09-2009
रायपुर /बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री भूपेश का लगातार धुंआधार प्रचार अभियान जारी है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बलौदाबाजार विधानसभा के लवन में चुनावी सभा लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू के पक्ष में प्रचार किया। सभा को संबोधित करते हुए भूपेश ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में दो साल का वादा किया था उसे दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि 2018 में 20 सीट में 19 सीट में कांग्रेस जीती थी । अबकी बार रमन सिंह का डब्बा गोल हो गया है ,उन्होंने 15 साल से केवल झूठ बोला था। भूपेश ने कहा, हम जो कहते हैं करते हैं। यह भरोसा की सरकार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह गारंटी तो दिए पर पूरा नहीं हुआ। जर्सी गाय नहीं मिली, राखी बांधने गई महिलाओं को घर के मुखिया बनाया।राशन कार्ड बनाया और चावल वाले बाबा बन गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम तीन बाबा को जानते हैं। गुरु घासीदास बाबा, महात्मा गॉंधी व अम्बेडकर बाबा. रमन सिंह ने सबको ठगने का काम किया। अब भाजपा अब मोदी जी की गारंटी की बात कह रहे हैं। मोदी जी ने कहा था कालाधन लाऊंगा, 15 लाख हर खाते में डालूंगा पर नहीं डाला, न काला धन आया न पैसा डाला । भाजपा ने नोटबंदी कर लोगों को परेशान किया। आज तक काला धन कितना है नहीं बताया। प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखकर रमन सिंह ने जो बोनस देने की बात कही थी उसे देने की अनुमति मांगी पर आदेश नहीं दिया। आज मैं लवन में घोषणा करता हूं कि सरकार बनते ही दो साल का बोनस मैं दूंगा।भूपेश बघेल ने कहा, हम जो कहते हैं करते हैं। यह भरोसा की सरकार है। आज हम छत्तीसगढ़ संस्कृति को बचाने का काम कर रहे हैं। जितने तीज त्योहार है हमने चालू किया और छुट्टी भी लागू किया। बहनों के समूह का कर्ज माफ, टांसपोर्टर लोगों का कर्ज माफ, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे, 3200 रुपए की धान खरीद होकर रहेगी, इसकी गारंटी है। 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा, भूमि श्रमिकों को दस हजार रुपये देंगे। इलाज मुफ्त होगा, शिक्षा भी फ्री होगी।
MadhyaBharat
10 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|