Since: 23-09-2009
रायपुर। रायपुर. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ गुरुवार देर शाम झुमाझटकी के मामले में एक शुक्रवार देर शाम एक आरोपित को गिरफ्तार गया है। पुलिस ने आरोपित का नाम मोहम्मद साजिद खान उर्फ चिंटू बताया है।
गुरुवार को बैजनाथपारा इलाके में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ प्रचार के दौरान धक्का-मुक्की की गई थी।घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया था।इस घेराव में बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल थे।
इस घटना के बाद बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने आरोप में कहा था कि- मैं हर बार चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथपारा के मदरसा चौक पर जाता हूं। इस बार भी जब यहां प्रचार के लिए पहुंचा, तब महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की।इस दौरान मेरे पीएसओ मुझे खींचकर मदरसे के भीतर ले गए।इस वजह से मैं बच गया। कांग्रेस प्रत्याशी रामसुंदर दास महंत को जिताने एजाज और अनवर को कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है. बृजमोहन ने कहा, इस घटना के बाद अब जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
MadhyaBharat
11 November 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|