Since: 23-09-2009
भोपाल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को गरीबी की श्रेणी से उबारने में मदद की है। आज मध्य प्रदेश नई दिशा में जा रहा है, विकास के नए पैमाने स्थापित करने वाला है। मध्य प्रदेश में आधी आबादी का सम्मान हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश हर क्षेत्र में नंबर वन स्थान अर्जित कर चुका है। यह भाजपा की कल्पना एवं दृढ़ इच्छा शक्ति का नतीजा है।
योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो बदलाव देख रहे हैं, वह डबल इंजन की सरकार की वजह से आया है। अगर भाजपा की सरकार नहीं होती तो यूपी में इतना परिवर्तन नहीं होता। हर शहर में दंगे हर सड़क पर मारकाट होती। शहरों पर माफिया ने कब्जा कर लिया था लेकिन अब एक भी माफिया नहीं बचा। ये डबल इंजन की सरकार की ताकत है और यही डबल इंजन की सरकार यहाँ पर शिवराज के नेतृत्व में काम कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |