Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के बांदे थाना क्षेत्र अंर्तगत उलिया के जंगल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 07 नवम्बर को पुलिस और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ हुआ था, जिसमें घटना स्थल के पास जंगल में मवेशी चरा रहे किसान दोगेराम को पेट में गोली लगी और वह घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए रायपुर लाया गया था, लेकिन आज मंगलवार को घायल किसान दोगेराम तिम्माव की इलाज के दौरान मौत हो गई।
उल्लेखनिय है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 07 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से कराने हेतु बीएसएफ के जवान जंगल में सर्चिंग कर रहे थे, इस बीच उलिया के जंगल में बीएसएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें घटना स्थल के पास जंगल में मवेशी चरा रहे किसान को पेट में गोली लगी और वह घायल हो गया था। मुठभेड़ थमते तक किसान जंगल में ही पड़ा रहा, जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई, तो वाहन के जरिये घायल किसान को बांदे प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कांकेर रेफर किया गया, हालात गम्भीर होने के चलते कांकेर से उसे रायपुर लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान किसान दोगेराम की मौत हो गई है।
MadhyaBharat
14 November 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|