Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के 70 सीटों पर होने वाले चुनाव प्रचार अभियान बुधवार शाम थम गया। वहीं पार्टी कार्यकर्ता व उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं को लुभाने में लग गए हैं। इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि विपक्ष के कार्यकर्ता अगर आपके साथ कोई भी अभद्र टिप्पणी करते हैं या आपको भड़काने की कोशिश करते हैं तब भी मन शांत रखना, अक्सर पराजय के पूर्वानुमान के कारण ऐसी मनोदशा होती है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई लड़ाई को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस घटना के बाद देर रात 1:00 बजे सरस्वती नगर थाने में माहौल गर्मा सा गया था। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर मतदाताओं को लुभाने पैसे बांटने का आरोप लगाते नजर आए।
मुख्यमंत्री भूपेश ने आज अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर अपने कार्यकर्ताओं के नाम एक संदेश प्रेषित किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि विपक्ष के कार्यकर्ता अगर आपके साथ कोई भी अभद्र टिप्पणी करते हैं या आपको भड़काने की कोशिश करते हैं तब भी मन शांत रखना, अक्सर पराजय के पूर्वानुमान के कारण ऐसी मनोदशा होती है। हमें मोहब्बत से रहना है, सबको गले लगाना है, सब अपने हैं, इनको भी हम पर ही भरोसा है, हमारी योजनाओं का लाभ इन सबको भी मिलेगा।
MadhyaBharat
16 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|