Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 में बुजुर्ग रवि हालदार को पड़ोसी गौर हालदार ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, हमले में रवि हालदार के गर्दन पर गहरी चोट लगी हैं। जिसे आज गुरुवार को पखांजुर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 07 नवंबर को हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के चर्चा के दौरान दोनों में आपसी बहस हो गई। इस दौरान एवं आवेश में आकर पड़ोसी गौर हालदार ने कुल्हाड़ी से रवि हालदार पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
MadhyaBharat
16 November 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|