Since: 23-09-2009
सक्ती/रायपुर। सक्ती से कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने अपनी पत्नी और सांसद ज्योत्सना महंत के साथ सारागांव स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर संभाग में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र का नहीं जादू चलेगा।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अधिकतम संख्या में क्षेत्र में मतदान होगा
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. महंत ने मतदान के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 2018 के चुनाव में बिलासपुर संभाग में हमें कम वोट मिले थे, लेकिन इस बार हम जीत रहे हैं।उन्होंने कहा कि सक्ती जिला बनने के बाद यहां के लोगों में काफी उत्साह दिखा। हमने सक्ती जिला बनने के जो सपने संजोया था , वह हमें मिला।
भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर डॉ. महंत ने कहा कि धान के 3200 रुपये हमारे लिए बहुत होते हैं। हमने कर्ज माफी, 3200 रुपये का जुनून देखा है। मैं समझता हूं कि भाजपा पीछे रह गई।
सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि संवैधानिक हक है, जो हमें मिला है। इस अधिकार का प्रयोग, हर महिला और पुरुष को करना चाहिए। मत का प्रयोग करके अच्छा लग रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |