Since: 23-09-2009
इंदौर। मतदान समाप्ति के साथ ही जब निर्वाचन में लगे कर्मचारियों ने अपने बैंक के अकाउंट में राशि जमा होने का संदेश देखा तो उन्हें हर्ष मिश्रित आश्चर्य हुआ। निर्वाचन के इतिहास में पहली बार इंदौर में मतदान के दिन ही निर्वाचन कर्मियों को उनके मानदेय का भुगतान कर दिया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की जुदा कार्यशैली और संवेदनशीलता के कारण यह संभव हो सका। जल्दी मानदेय मिलने से कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।
इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने शनिवार को बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर निर्वाचन में संलग्न कर्मचारियों को मानदेय भुगतान की त्वरित कार्रवाई की जा रही है। निर्वाचन में एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एईटी, एमसीएमसी, कॉल सेंटर आदि में सेवाएं देने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खाते में कोषालय द्वारा राशि जमा करा दी गई है।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी मोनिका सोनी ने बताया कि शेष बचे अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में राशि के भुगतान की कार्रवाई निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक 7 लाख 15 हजार 800 रुपये का भुगतान विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त 9,984 अधिकारी-कर्मचारियों को 98 लाख 66 हजार 750 रुपये का भुगतान किया जाना है।
निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारी महावीर मावी, सुनील परमार, संजय मालवीय मानदेय पाकर बेहद खुश नजर आये। उनका कहना था कि जहां पहले मतदान क्या मतगणना भी हो जाती थी, उसके बाद भी मानदेय नहीं मिल पाता था। कई दिनों बाद मानदेय मिलता था। इस बार मतदान वाले दिन ही कोषालय से राशि जमा होने का मैसेज आया तो आश्चर्य हुआ। यह पहली बार है कि निर्वाचन में अपनी सेवाएं देने वाले अधिकारी कर्मचारियों को मतदान दिवस पर ही मानदेय का भुगतान प्राप्त हो गया है। कर्मचारियों ने शीघ्र मानदेय दिये जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर ने इंदौर वासियों को दी बधाई
इंदौर जिले में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने इंदौर वासियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने शनिवार को अपने बयान में कहा है कि लोकतंत्र के महोत्सव में इंदौर वासियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न अधिकारीगण, पुलिस, बीएलओ, विशेष पुलिस अधिकारी, अन्य सुरक्षा बल, मतदानकर्मी, जनप्रतिनिधि, नगर निगम, स्वास्थ विभाग, सिविल डिफेंस, मीडिया एवं अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारियो के सहयोग से निर्वाचन प्रक्रिया शांति पूर्वक निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई है। इस सहयोग के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |