Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले में दीपावली की छुट्टी के बाद से शिक्षण व्यवस्था में कसावट लाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण कर संस्थाओं में अनुपस्थित 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं को शो-काज नोटिस जारी किया गया है। डीईओ बीआर बघेल ने शनिवार को उसूर ब्लॉक के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के औचक निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को शो-काज नोटिस जारी किया किया है। नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान शास.उ.मा.वि. मुरकीनार में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य सैय्यद मीर, व्याख्याता केके. झाड़ी, प्रतिभा रात्रे, रेखा नेताम, स्वामी दास साहनी, शिक्षक एलबी कन्या आश्रम मुरकीनार में पदस्थ शुभद्रा यालम, शांति अंगमपल्ली, रजनी यालम, प्रा.शा. मुरकीनार केएम. दीप्ति, प्रा.शा. धारावरम के अल्का खलखो सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पदस्थ शकुंतला राठौर अनुपस्थित पायी गई। अनुपस्थित शिक्षकों के अलावा रेसीडेंशियल स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर मुरकीनार, आवापल्ली एवं दुगईगुड़ा के प्रभारी अधीक्षकों को भी शो काज नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीपीओ एमव्ही. राव एवं एपीसी श्रीनिवास एटला मौजूद थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |