Since: 23-09-2009
रायपुर। तीसरी लाइन के विस्तार सहित अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत 25 नवम्बर से चार दिसम्बर तक 30 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।चंदिया रोड स्टेशन प्री-एनआइ व एनआइ कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य होना है।
रायपुर रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस वजह से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, चिरमिरी, अंबिकापुर की ओर से कटनी रूट होकर दिल्ली, जबलपुर जाने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस को विलंब से रवाना किया जाएगा।
जानकारी 25 नवम्बर से चार दिसम्बर तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल,25 नवम्बर से चार दिसम्बर तक चंदिया रोड से रवाना होने वाली गाड़ी 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल,23 नवम्बर से चार दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द,24 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसी तरह 22 नवम्बर से चार दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस,24 नवम्बर से छह दिसम्बर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।24 नवम्बर से चार दिसम्बर तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस,25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस,23 नवम्बर से चार दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस,24 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक रींवा से रवाना होने वाली गाड़ी 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस,26 नवम्बर व तीन दिसम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 27 नवम्बर व चार दिसम्बर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
30 नवम्बर व सात दिसम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस,दो दिसम्बर व नौ दिसम्बर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 27 नवम्बर, एक व चार दिसम्बर को लखनऊ से रवाना होने वाली गाड़ी 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस,28 नवम्बर, दो व पांच दिसम्बर को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।24 नवम्बर से चार दिसम्बर तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस,25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस,24 नवम्बर से चार दिसम्बर तक नागपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस तथा 25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |