Since: 23-09-2009
रायपुर। कांग्रेस की समीक्षा बैठक को लेकर पीसीसी प्रमुख दीपक बैज ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दो दिनों तक समीक्षा हुई, उम्मीदवारों से चर्चा हुई। पार्टी ने बेहतर चुनाव लडा है। 2023 में कांग्रेस फिर से सरकार बना रही है, छत्तीसगढ़ में 75 प्लस सीटों पर जीत कर आएंगे। वहीं टीएस सिंहदेव के बयान को लेकर कहा कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, यह बयान उनका व्यक्तिगत है।
समीक्षा बैठक पर हुई शिकायतों को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कुछ शिकायतें आई हैं। कुछ उम्मीदवारों, जिलाध्यक्षों ने शिकायत की है, शिकायतों को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। शिकायतों का परीक्षण कराएंगे कुछ गलत होगा तो कार्रवाई होगी।
उपमुख्यमंत्री व अंबिकापुर से कांग्रेस उम्मीदवार टीएस सिंहदेव के मुख्यमंत्री बनने के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि यह बयान वरिष्ठ नेता का व्यक्तिगत हैं। भाजपा को मुद्दा चाहिए, वो बड़े लीडर उनका सोचना कहना छत्तीसगढ़ के लिए मायने रखता है। यह उनका व्यक्तिगत बयान है, इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |