Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कुमरगुडा के पास बुधवार को आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर के 02 जवान घायल हो गए। इसमें से एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसे हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है।
दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन के अनुसार अरनपुर से जगरगुंडा के बीच सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां सुरक्षा के लिए रोजाना कामरगुड़ा से सीआरपीएफ के जवानों को भेजा जाता है। नक्सलियों ने घात लगाकर आइईडी ब्लास्ट किया, जिसमें दो जवान घायल हुए। एक जवान को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है और दूसरे जवान को दंतेवाड़ा लाया जा रहा है। रायपुर भेजे जा रहे जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
MadhyaBharat
22 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|