Since: 23-09-2009
रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे में ऐसी कौन सी योग्यता है जो वह बीसीसीआई के सचिव बने बैठे हैं। पहले वे अपने गिरेबान में झांकी फिर दूसरों पर ऊंगली उठाए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ने अमित शाह द्वारा सोनिया गांधी पर दिये बयान पर राजस्थान में गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए ये बातें कही है।
मुख्यमंत्री भूपेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं और मुख्यमंत्री गहलोत अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं’ वाले बयान पर कहा कि वो अपने बेटे के लिए सोच रहे हैं। उनके बेटे में कौन सी योग्यता है, जिसे उन्होंने बीसीसीआई सचिव बनाकर रखा है। दूसरों के बेटे के बारे में क्यों बोलते हैं, अपने बेटे के बारे में बताओ कि उसमें कौन सी योग्यता है।
बघेल ने रमन सिंह के सीटों के दावे पर कहा कि रमन सिंह की लोकप्रियता जब चरम पर थी तब 52 से 55 सीट से ऊपर नहीं गए, अब कहां से जायेंगे। यह 3 दिसंबर तक अपने कार्यकर्ताओं को ढांढस बंधाने के लिए कह रहे है। पता चल जायेगा की 15 सीटों से ऊपर बढ़ रहे है की नहीं। रमन सिंह पता नहीं किस प्रकार के बयान लिखते और जारी करते हैं। क्योंकि सभी घटनाओं के लिए वही जिम्मेदार हैं। छत्तीसगढ़ की पुलिस जांच करेगी अब वह बोले या नहीं बोले जांच होगी। भाजपा सरकार गठन के बाद झीरम की जांच पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उस समय किसने रोका था उन्हें। धरमलाल कौशिक को कोर्ट किसने भेजा था। अडंगा डालने का काम किसने किया था? सीबीआई जांच हो यह विधानसभा में पारित किया था। भारत सरकार से जब आदेश आया तब उसे दबाकर क्यों रखा था।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |