Since: 23-09-2009
जगदलपुर। बस्तर संभाग में पिछले चार दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। इस वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान स्थिर है, ठंड की स्थिति लगभग खत्म हो गई है। आज शुक्रवार को जगदलपुर सहित अन्य जिलों में दिन भर बादल छाये रहे एवं हल्की बूदा-बांदी भी हुई। जगदलपुर में आज सुबह हल्की बूदा-बांदी हुई है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा की माने तो अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास बदलाव के आसार नहीं है। बस्तर संभाग को छोड़कर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में भी पश्चिम विक्षोभ का असर बना हुआ है इसलिए वहां से आने वाली सर्द हवाओं पर ब्रेक लगा हुआ है। नमी की वजह से ठंड का एहसास कम हुआ है। आगामी दो-तीन दिन तक मौसम के ऐसा ही रहने की संभावना है। बस्तर संभाग के कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, और नारायणपुर जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
MadhyaBharat
24 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|