Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले के थाना इलमिडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमलडोडी निवासी अनिता ताती उम्र 62 वर्ष एवं सोढ़ी पोज्जे उम्र 60 वर्ष गाय-बकरी चराने जंगल गई थी। इसी दौरान जंगल में हिरण ने दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया। हमले में अनिता की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी महिला सोढ़ी पोज्जे गंभीर रूप घायल हो गई।
घायल महिला के पुत्र सोढ़ी दुला ने बताया कि सोमवार सुबह हिरण के हमले में उनकी मां सोढ़ी पोज्जे के पेट में गंभीर चोंट आई है। इलमिडी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। घायल महिला की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है। परिजनों के द्वारा थाना इलमिडी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
वन विभाग के एसडीओ प्रकाश नेताम व इलमिडी के डिप्टी रेंजर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल महिला का हालचाल जाना। विभाग की ओर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। एसडीओ प्रकाश नेताम ने बताया कि यह पहला मामला है कि हिरण ने हमला किया, इसके पीछे विभिन्न कारण हो सकते हैं, इसके लिए मौके पर जाकर जांच किया जाएगा। पीड़ित परिवारों को वन अधिनियम के तहत जो भी प्रावधान है, उसके तहत सहायता व मुआवजा दी जाएगी।
MadhyaBharat
27 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|