Since: 23-09-2009
भोपाल। प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश ने भले ही सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया हो लेकिन इससे प्रदेश की हवा बदल कर रख दी है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने प्रदेश की हवा में घुले जहर के स्तर को कम कर दिया है। परिणामस्वरूप प्रदूषण स्तर में गिरावट आई है। जहां एक दिन पहले तक जहां प्रदुषण का स्तर 250 के पर था आज वह 150 के नीचे आ गया है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर की हवा खराब होती जा रही थी। वहीं दीपावली के बाद से तो कई इलाकों का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंच चुका था। जानकार की मानें तो सांस लेने के योग्य शुद्ध हवा के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से कम होना चाहिए। हालांकि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद राहत भरी खबर है कि प्रदेश के चार बड़े शहरों में 20 दिन में पहली बार एक्यूआई में गिरावट देखने को मिली है। भोपाल की बात करे तो यहां 150 AQI आया है। वहीं शहर के बागसेवानिया में 154, टीटी नगर में 160 और इंडस्ट्रियल एरिया में 173 रिकॉर्ड हुआ। बतादें कि पिछले 2 दिन से हो रही बारिश के बाद हवा के जहर में गिरावट देखने को मिली है।
क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स
एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) हवा की गुणवत्ता को बताता है। इससे पता चलता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली है। एक्यूआई की गुणवत्ता के आधार पर छह अलग-अलग श्रेणी बनाई गई है। इसमें 0-50 अच्छी, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401 से 500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा गया है।
MadhyaBharat
28 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|