Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के भांसी थाना क्षेत्र अंर्तगत डामर प्लांट में खड़े 16 वाहनों में 26 नवंबर को आग लगाने वाले चार नक्सलियों बोटी उर्फ बदरू इच्छाम, लक्ष्मण हपका, मोटू इच्छाम एवं सोनारू मड़काम को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो नक्सलियों बोटी उर्फ बदरू पंचायत मिलिशिया कमांडर है और लक्ष्मण हपका डीएकेएमएस अध्यक्ष है, इन दोनों पर पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। आज शुक्रवार को भांसी थाना में कार्रवाई उपरांत चारों नक्सलियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भांसी में 26 नवंबर को जिन नक्सलियों ने डामर प्लांट में खड़े वाहनों को आग के हवाले किया था, वे सभी नक्सली दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के सरहदी इलाके गहनार, कोंडापाल, हुर्रेपाल और बेचापाल के जंगल और पहाड़ी इलाके में छिपे हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर दंतेवाड़ा डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, बीजापुर डीआरजी और यंग प्लाटून सीआरपीएफ 230 बटालियन के साथ भांसी थाने से जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
MadhyaBharat
1 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|