Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में इस बार 33 महिला उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया। इसमें भाजपा ने 15 और कांग्रेस ने 18 महिलाओं को टिकट दी। विधानसभा चुनाव परिणामों के अनुसार इनमें से 19 महिला उम्मीदवार विजयी रहीं। कांग्रेस से जहां 11 महिला उम्मीदवार विजयी रहीं, वहीं भाजपा से आठ महिला उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है।
भाजपा से भरतपुर-सोनहत से रेणुका सिंह, सामरी से उद्धेश्वरी पैकरा, जशपुर से रायमुनि भगत, पत्थलगांव से गोमती साय, कोंडागांव से लता उसेंडी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्ते तथा पंडरिया विधानसभा से भावना बोहरा चुनाव जीत गई है।
कांग्रेस महिला उम्मीदवारों में सिहावा से अंबिका मरकाम, सारंगढ़ से उत्तरी गणपत जांगड़े, सरायपाली से चातुरी नंद, पामगढ़ से शेषराज हरबंश, बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे, लैलूंगा से विद्यावती सिदार, पाली तानाखार से दुलेश्वरी सिदार, बालोद से संगीता सिन्हा, डौंडीलोहारा से अनिला भेड़िया, भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा तथा डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल चुनाव जीत गईं हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |