Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिल सकती है, वहीं भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। कुछ देर में ही इस परिणाम सामने आ जायेंगे। रायपुर के सातों सीटों पर भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है।
रायपुर के अभनपुर कांग्रेस उम्मीदवार धनेंद्र साहू ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके के नतीजे आए है, वह बिलकुल भी विश्वशनीय नहीं है। इस बार हमारी कांग्रेस की सरकार ने किसानों, बेरोजगारों महिलाओं, मजदूरों समेत सभी वर्ग के हित में काम किया है। उन्होंने कहा कि अवश्य ही ईवीएम मशीन में छेड़खानी की गई है, उन्होंने इसकी आशंका जताई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |