Since: 23-09-2009
ग्वालियर। देश के अलग-अलग भागों में सक्रिय मौसम प्रणालियों के प्रभाव से ग्वालियर शहर में पिछले 24 घंटे में 12.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान भी बादल छाए रहेंगे। इस दौरान भी ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
रविवार की रात शहर में हुई तेज बारिश के बाद सोमवार को भी दिन भर घने बादल छाए रहे। सुबह से दोपहर तक रुक-रुककर छुटपुट बारिश भी होती रही। आज धूप नहीं निकलने से अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस पर ही थम गया जो औसत से 6.5 और पिछले दिन की तुलना में 5.1 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 8.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 96 और शाम को 88 प्रतिशत दर्ज की गई।
अधिकतम तापमान में गिरावट की वजह से पिछले दिनों की अपेक्षा आज दिन में सर्दी ज्यादा महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस समय तमिलनाडू में चक्रवाती तूफान, अरब सागर में चक्रवाती परिसंचरण और हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। साथ ही सुबह कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा भी पड़ सकता है। पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, डबरा, भितरवार, घाटीगांव के अलावा ग्वालियर एवं चंबल संभाग में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई है। रबी फसलों के लिए यह बारिश लाभकारी बताई जा रही है। कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. राजसिंह कुशवाह ने बताया कि इस बारिश से रबी मौसम की सभी फसलों को फायदा होगा। असिंचित क्षेत्रों में प्राकृतिक रूप से पलेवा हो जाने से फसलों की बोवनी आसान हो गई है।
MadhyaBharat
4 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|