Since: 23-09-2009
जगदलपुर। बस्तर संभाग में बारिश के कारण धान खरीद प्रभावित ठप्प पड़ गई है, धान खरीद केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है। मौसम विभाग ने 08 दिसंबर को भी बारिश की संभावना जताई है। इधर खरीद केंद्र प्रभारियों का कहना है मौसम खुलने के बाद भी तुरंत धान खरीद शुरू नहीं हो पाएगी क्योंकि जमीन सूखने में 02 दिन लगेंगे। उसके बाद धान खरीद हो पाएगी। बारिश के बाद धान रखने में परेशानी बढ़ गई है। कई खरीद केंद्र में तो धान रखने सीमेंटीकृत चबूतरा भी नही बना है। ज्यादा बारिश होने पर जमीन गीली होने से नीचे के धान बोरा में नमी आ जाती है।
धान खरीद केंद्र प्रभारी जोगेंद्र पटेल ने कहा कि बारिश की वजह से दो दिन से धान खरीद पूरी तरह से बंद है। मौसम साफ होने पर ही धान खरीद होगी। डीएमओ आशुतोष कोसरिया ने कहा बारिश के कारण धान खरीद प्रभावित हुई है, मौसम खुलने पर ही धान खरीदी की जाएगी। सभी खरीद केंद्र में धान को सुरक्षित रखने कैप कवर से ढंककर रखवाया गया है।
MadhyaBharat
7 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|