Since: 23-09-2009
रीवा। केन्द्रीय अन्वेशन ब्यूरो (सीबीआई) की पांच सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय स्थित श्याम शाह मेडीकल कॉलेज में छापामार कार्रवाई की। सीबीआई की टीम ने यहां मेडिकल कॉलेज में जरूरी दस्तावेज खंगाले, इसके बाद टीम संजय गांधी अस्पताल पहुंची। यह कार्रवाई बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले के मामले में की गई है।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में ग्वालियर में शिकायत के बाद मध्य प्रदेश में बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज का बड़ा घोटाला उजागर हुआ था। इस घोटाले से तकरीबन एक लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य अब भी दांव पर लगा हुआ है। बताया गया था कि कोरोना काल के समय अधिकारियों की मिलीभगत से प्रदेश में नियमों को पूरा नहीं करने वाले कॉलेजों को भी मान्यता दे दी गई थी। इन कॉलेजों के पास न तो पर्याप्त मात्रा में जमीन थी और न ही अस्पताल। इसके अलावा भी कई गड़बड़ियां मिली थीं।
इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी है। साथ ही मामले में उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि जांच पूरी होने तक न तो बच्चों की परीक्षाएं आयोजित होंगी और न ही नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी। इसके लिए छात्र छात्राओं को नए प्रवेश के लिए नए साल का इंतजार करना होगा। उच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की परिक्षा परिणाम जारी करने के अलावा एडमिशन के लिए पोर्टल खोलने की मांग को खारिज कर दिया था।
सीबीआई ने कोर्ट से नर्सिंग कॉलेजों की जांच के लिए तीन माह का समय मांगा था। मामले की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम पांच सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में दबिश दी। यहां टीम ने कई दस्तावेज खंगाले। इसके बाद संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर जांच की। टीम यहां मामले को लेकर जानकारियां जुटाई रही है, जिनका भौतिक सत्यापन करके पता लगाया जा रहा है कि कितनी बिल्डिंग हैं, कितने क्लास रूम हैं और लैब है या नहीं। इसके साथ ही अन्य कई गड़बड़ी की भी जांच की जा रही है। इस संबंध में टीम से जब मीडिया से बात करने से साफ इनकार कर दिया।
मामले पर संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि पांच सदस्यीय केन्द्रीय जांच दल पहुंची है। उच्च न्यालाय के परिपालन पर टीम जांच कर रही है। हमारे यहां जो भी नर्सिंग कॉलेज हैं, उनकी जांच भी टीम द्वारा की जा रही है।
MadhyaBharat
8 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|