Since: 23-09-2009
रायपुर/कांकेर।कांकेर जिलें में छोट बेठिया पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सर्चिंग के दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है ।नक्सली की पहचान जन मिलिशिया के सदस्य सुरेश कतलामी के रूप में हुई है। इस मामले की कार्रवाई छोट बेठिया पुलिस ने की है।
वही सुकमा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों नक्सलियों ने रैली निकाली है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नक्सलियों की नाट्य मंडली के सदस्य भी मौजूद है। रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी नजर आ रहे हैं।
ज्ञात हो कि नक्सलियों ने आज भारत बंद का अह्वान किया है। पीएलजीए के दौरान से ही माओवादियों ने एक बैनर पोस्टर जारी किया है। जिसमें उन्होंने एक दिवसीय भारत बंद का ऐलान किया है और लोगों को इसकी समर्थन के लिए अपील की है।
MadhyaBharat
22 December 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|