Since: 23-09-2009
भोपाल। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शुक्रवार उज्जैन पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के के दर्शन किए। इसके साथ ही वे भगवान महाकाल की भस्मारती में भी शामिल हुए। उन्होंने यहां नंदी हॉल में बैठकर करीब दो घंटे तक बाबा महाकाल की अराधना की। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को अलसुबह उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने यहां महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजन-अभिषेक कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। वे बाबा महाकाल की भस्मारती में भी शामिल हुए। भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने देश की जनता की तरक्की की कामना की है। उन्होंने देश में फिर से पैर पसार रहे कोरोना को लेकर कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार निश्चित रूप से उचित दिशा-निर्देशों का पालन करके इस स्थिति से निपटेंगे।
MadhyaBharat
22 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|