Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिला मुख्यालय के बाल सुधार गृह से शनिवार सुबह करीब 06 एक बार फिर बाल सुधार गृह से तीन अपचारी बालक फरार हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चौकीदार बाथरूम गया हुआ था, कुछ देर बाद प्यून भी दूसरे बाथरूम में गया। इसी बात का फायदा उठाते हुए तीनों बालकों ने चौकीदार और प्यून जिस-जिस बाथरूम में थे, उसे बाहर से बंद कर दिया। फिर तीनों लड़के बाल सुधार गृह का मेन गेट खोलकर भाग निकले। कुछ देर बाद चौकीदार और चपरासी ने जोर-जोर से आवाज लगाई। बाल सुधार गृह में मौजूद अन्य लड़कों ने दरवाजा खोला, फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पंहुची पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज के साथ ही बाल सुधार गृह में मौजूद अन्य बच्चों से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत एक वर्ष में बाल सुधार गृह से अपचारी बालकों के भागने की यह तीसरी घटना है, पहले नौ फिर सात अब तीन अपचारी बालक भागने में कामयाब हुए हैं। पहले फरार हुए बालकों में एक-दो की ही वापसी हो पाई है। पूर्व में भागे हुए बालको में कई नक्सल मामलों में भी शामिल बालक थे, जिनको बाल सुधार गृह में रखा गया था, जिनकी वापसी नहीं हो पाई है। बार-बार हो रही घटनाओं से बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं।
MadhyaBharat
23 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|