Since: 23-09-2009
कांकेर। जिला मुख्यालय के शासकीय शराब दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान की शटर तोडक़र करीब 10 लाख रुपये से अधिक नकदी रकम की चोरी कर ली है। चोरी की वारदात आज गुरूवार सुबह करीब 03 बजे की बताई जा रही है। लाखों की चोरी की सूचना पर पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध दुकान के पास नजर आ रहे हैं जिसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस को जांच के दौरान कई संदिग्ध बाते सामने आई है, जिस लॉकर में शराब बिक्री की रकम रखी गई थी, उसकी चाबी लॉकर में ही फंसी हुई थी, वहीं रोजाना बिक्री की रकम दुकान बंद होने के बाद थाना में जमा करवानी होती है, लेकिन कल यह रकम दुकान में ही छोड़ दी गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार सुबह करीब 03 बजे अज्ञात लोग शासकीय शराब दुकान का शटर तोडक़र अंदर घुस गए और लॉकर में रखे रकम लगभग 10 लाख 59 हजार रुपये समेत देशी और विदेशी दोनों दुकानों के काउंटर में रखे रकम भी लेकर चोर फरार हो गए। चोरों ने शराब दुकान के गार्ड का कमरा भी बाहर से लॉक कर दिया था। संदेह की बात ये भी है कि शराब दुकान में 03 गार्ड होने के बाद भी एक भी सुरक्षा में तैनात नही था। पुलिस फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |