Since: 23-09-2009
उज्जैन। यूट्यूब पर लांच किए गए रैप सांग 'गलत काम करे..' पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और पुजारी महासंघ ने आपत्ति जताई है। तीन मिनट के इस गाने में आपत्तिजनक शब्दों के साथ गालियां हैं। इसके बीच महादेव का नाम भी लिया गया है। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने गाने में से महादेव का नाम तुरंत हटाने को कहा है। गाने पर बैन लगाने की मांग की है।
अखिल भारतीय पुजारी संघ के महासचिव और महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सनातन धर्म पर अश्लील टिप्पणियां की जा रही है। उन्होंने यह गाना लिखने वाले राइटर और सिंगर को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे तुरंत माफी मांगे, वरना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
पुजारी महेश शर्मा ने इस तरह के गाने और सामग्रियों पर रोक लगाने और ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कानून बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि सनातन धर्म का नाम अश्लीलता के साथ फिल्मों में दिखाने और भगवान का नाम अश्लील गानों में उपयोग करने पर उनका विरोध जारी रहेगा।
अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के प्रदेश सचिव रुपेश मेहता ने गाने पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बार-बार हिंदू धर्म के ऊपर अश्लील गाने और फिल्म की बातें सामने आती हैं। देवी-देवताओ के नाम पर फिल्म और गाने में अश्लीलता दिखाई जा रही है।
गौरतलब है कि 'रैप सॉन्ग गलत करम करे...' सॉन्ग यूट्यूब पर 10 नवंबर को रिलीज हुआ था। इसे अब तक तीन करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। गाने में गालियों का इस्तेमाल किया गया है और बैकग्राउंड में त्रिशूल, डमरू और रुद्राक्ष की माला दिखाई गई है। इस गाने में अपशब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम भी लिया गया है।
MadhyaBharat
29 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|