Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले के भोपालपट्नम थाना क्षेत्र अंतर्गत मट्टीमरका में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गये एक युवक कविराज निवासी चेरपल्ली इंद्रावती नदी में बह गया। 24 घंटे बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीआरएफ का बचाव दल युवक की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चेरपल्ली निवासी कविराज नामक कॉलेज छात्र अपने दोस्तों के साथ गुरुवार को भोपालपट्नम ब्लाक मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर मट्टीमरका में पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान वह इंद्रावती में डूब गया, युवक के साथ गए उसके दोस्तों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। छात्र के तलाश के लिए एसडीआरएफ का बचाव दल मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश कर रही है। रात होने के कारण तलाशी अभियान बंद हो गया था, शुक्रवार सुबह से ही बचाव दल युवकी तलाश में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि मट्टीमरका गांव इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के दायरे में आता है। इंद्रावती यहां छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र को विभाजित करती है। रेतीला तट, पहाड़-चट्टानों के बीच से बहती इंद्रावती यहां विहंगम रूप लेती है। यही वजह है कि बीते कुछ वर्षों में दिसंबर-जनवरी के महीने में पिकनिक के उद्देश्य से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं।
MadhyaBharat
5 January 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|