Since: 23-09-2009
उज्जैन। शहर में शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार लोगों की कांच तोड़कर जान बचाई। हालांकि, उन्हें मामूली चोटें आई है। इसलिए उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना मंगलनाथ मंदिर के पास छोटे पुल की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी आनंद यादव ने बताया कि कार क्रमांक एमपी 09 सीएस 3652 भैरवगढ़ क्षेत्र से मंगलनाथ मंदिर की ओर आ रही थी, तभी छोटे पुल पर कुत्ते का एक बच्चा आ गया, जिसे बचाने के कारण कार अनियंत्रित होकर गिरी है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया।
पुलिस अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि एक युवक द्वारा कार के कांच तोड़कर रेस्क्यू कर चारों यात्रियों को बचा लिया गया और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। मामले मे थाना चिमनगंज मंडी पुलिस जांच कर रही है। इस घटना में सभी लोगों को सामान्य चोट आई है।
MadhyaBharat
13 January 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|