Since: 23-09-2009
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि "पांच सौ वर्षों से देश के करोड़ों लोगों की यह अभिलाषा थी कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बने और कल यह अभिलाषा पूर्ण होने जा रही है। अनेक साधु-संतों, समाज सेवियों औऱ कार सेवकों के बलिदान के बाद यह दिन देखने को मिला है, यह ईश्वर की बड़ी कृपा है।'
विधानसभा अध्यक्ष तोमर रविवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर स्थापित करने में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण योगदान है, मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूँ। तोमर ने नागरिकों से अपील की है कि वे 22 जनवरी को अपने आने शहर-गांव में धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो कर राम मंदिर उत्सव में सहभागिता करें।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |