Since: 23-09-2009
कोरबा। बालकों नगर डॉक्टर अंबेडकर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान छात्रों की इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिवाइस से तीन छात्रों की जलने की घटना सामने आई है, हादसे में तीन छात्रों के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरीके से झुलस गया है। जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। पूरा मामला कोरबा जिले के बालकों में डॉक्टर अंबेडकर स्टेडियम में गणतंत्र समारोह के दौरान का है, जहां लोग गणतंत्र दिवस समारोह के खुशी में मशगूल थे। तभी एमजीएम स्कूल बाल्को के बच्चों द्वारा डांस की प्रस्तुति दी जा रही थी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिवाइस को बच्चों के पैरों में बांधा गया था। डांस के बीच में ही अचानक स्मोक डिवाइस में ब्लाॅस्ट होने के कारण तीन छात्रों का शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरीके से इसमें झुलस गया है। छात्रों को उपचार हेतु निजी अस्पताल ले जाया गया है।
छात्रों के पांव में बांधे गए थे स्मोक डिवाइस
पूरी घटना में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां छात्रों के पैरों में स्मोक डिवाइस को बांध गया था। स्टेडियम में डांस करने के दौरान ही स्मोक डिवाइस में शॉर्ट सर्किट होने के कारण तीन छात्र इसमें बुरी तरीके से झुलस गए हैं।
एमजीएम स्कूल के छात्र थे बच्चे
हादसे में झुलसने वाले छात्र एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बालकों के बच्चे बताए जा रहे हैं जो अपने डांस के प्रस्तुति देने गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे थे। जिनके साथ यह पूरी घटना घटित हुई है वहीं प्रबंधन का कहना है कि स्मोक डिवाइस की जानकारी हमें नहीं थी।
पालकों में घटना के बाद फूटा आक्रोश
पालकों ने एमजीएम स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध गहरी नाराजगी जताते हुए प्रबंधन की लापरवाही बताई है उन्होंने बताया कि स्कूल के टीचर घटना के बारे में पूछने पर गोल मटोल जवाब देते हैं कि डिवाइस का उपयोग की जानकारी हमें नहीं थी। प्रबंधन की लापरवाही पूर्व की उनके बच्चे के साथ ऐसी घटना घटित हुई है।
एमजीएम स्कूल प्रबंधन की लापरवाही
बच्चे अपने डांस प्रोग्राम में इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिवाइस का उपयोग करते हैं, परंतु स्कूल प्रबंधन को इस बात की जानकारी नहीं होती है। उल्लेखनीय है कि स्कूल स्टाॅफ के साथ स्कूल के बच्चों के टीम स्टेडियम में डांस की प्रस्तुति देने पहुंचते हैं फिर इस प्रकार के लापरवाही कई सवाल खड़े करते हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |